Nasha a Kalam
सुनो जी अब ये दवा
असर नहीं करती
लगता है नब्ज़ और मर्ज
से पहचान होती जा रही है
कुछ बेअसर होती जा रही है
चिंता क्यों करती हो
दवा ही तो है जी ठीक है
मगर बात सिर्फ दवा की नही
ऐसा ही जीवन में भी होता है
प्रेम शुरू शुरू में कमाल का
असर करता है फिर धीरे धीरे
बेअसर होने लगता है।
Apeksha Mittal
26-Aug-2021 03:10 AM
बहुत अच्छा ,
Reply
Pushpa Singh
02-Sep-2021 06:28 PM
Bahut shukriya
Reply